सीतापुर : ‘बेल्ट कांड’ में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ मुखर हुआ शिक्षक समाज, जानिए अबतक क्या-क्या हुआ. ..

प्रधानाध्यापक की पत्नी द्वारा महापंचायत की घोषणा के बाद आगे आए शिक्षक गुट

शिक्षक संगठनों ने महापंचायत पर रोक लगाए जाने की अपील की

डीएम तथा एसपी के साथ हुई वार्ता की सराहना भी की

सीतापुर। जिले के प्राथमिक विद्यालय नदवा विकास क्षेत्र महमूदाबाद से जुड़े शिक्षक बृजेन्द्र कुमार वर्मा के प्रकरण को लेकर समाज में अशांति पैदा करने और जातीय भावनाएं भड़काने की कोशिशों पर जिले के शिक्षक समाज ने खुलकर नाराजगी जताई है। शिक्षक संगठनों ने एक तरफ प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की है, वहीं दूसरी ओर तनाव बढ़ाने वाली महापंचायत पर रोक लगाने की मांग की है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद सीतापुर ने एक महत्वपूर्ण पत्र जारी कर जिलाधिकारी सीतापुर और पुलिस अधीक्षक सीतापुर के साथ 27 सितंबर 2025 को हुई वार्ता की सराहना की है। संघ ने पत्र में कहा है कि वार्ता के दौरान प्रशासन ने बृजेन्द्र कुमार वर्मा के प्रकरण पर पूरी मदद करने का भरोसा दिया है। संगठन ने दोनों जनपदीय अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा जताया है कि प्रशासन उक्त प्रकरण पर निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्यवाही करेगा और जिलाधिकारी द्वारा शिक्षक की जमानत का मार्ग प्रशस्त करने पर भी कृतज्ञता ज्ञापित की है। संघ ने स्पष्ट किया है कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि बृजेन्द्र कुमार वर्मा की पत्नी श्रीमती सीमा वर्मा द्वारा 04 अक्टूबर 2025 को सीतापुर बुलाकर महापंचायत करने का निर्णय लिया गया है। संघ ने इस कार्यक्रम से कोई वास्ता या सरोकार न होने और न ही उसका समर्थन करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्णतया अराजनैतिक संगठन है और वह स्वयं शिक्षक समाज की लड़ाई लड़ने में सक्षम है। संगठन ने जिले से जुड़े समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में न तो कोई सहयोग करें और न ही प्रतिभाग करें। संगठन के जिला मंत्री हंसराज वर्मा ने भी प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर संतुष्टि व्यक्त की है।
अन्य शिक्षक संगठनों ने भी पंचायत पर रोक लगाने की मांग की


अमन पसंद शिक्षक समाज ने सीतापुर के वातावरण को खराब कर जातिगत भावनाएं भड़काने वाले तत्वों को करारा झटका देते हुए प्रशासन से ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार रस्तोगी ने भी प्रशासन से तनाव बढ़ाने वाली पंचायत पर रोक लगाए जाने की मांग की है, ताकि जिले का अमन-चौन बना रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बाल सरोज चतुर्वेदी ने भी जिला प्रशासन की कार्यवाही पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है। शिक्षक समाज ने जिले के अमन-चौन को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है, ताकि भावनाएं भड़काकर सियासत करने वाले लोगों के मंसूबे कामयाब न हो सकें।

बीएसए ‘बेल्ट कांड‘ में सुनवाई टली

सीतापुर। सीतापुर बीएसए कार्यालय में हुए बहुचर्चित बेल्ट कांड के मुख्य आरोपी प्रधानाचार्य बृजेन्द्र सिंह वर्मा की न्यायिक मुश्किलें फिलहाल कम नहीं हुई हैं। उनकी जमानत याचिका पर आज, 03 अक्टूबर 2025 को जिला जज के समक्ष होने वाली सुनवाई टल गई है। न्यायिक सूत्रों के अनुसार, न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 04 अक्टूबर 2025 निर्धारित की है। इस कारण प्रधानाचार्य बृजेन्द्र वर्मा को अभी जेल के अंदर ही रहना पड़ सकता है, जब तक कि न्यायालय उन्हें राहत नहीं दे देता। अब सबकी निगाहें कल 4 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं कि प्रधानाचार्य को जेल से राहत मिलती है या उन्हें अभी और न्यायिक हिरासत में रहना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें