
- मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक
Lucknow : पीएम मित्र पार्क उत्तर प्रदेश की आर्थिक विकास यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा जो न केवल स्थानीय रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा बल्कि देश के वस्त्र निर्यात को भी मजबूत करेगा। प्रधानमंत्री मित्र मेगा टेक्सटाइल और परिधान पार्क योजना की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव एस.पी.गोयल ने अधिकारियों के समक्ष यह उद्गार व्यक्त किये।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजना के विभिन्न चरणों को तीव्र गति प्रदान की जाए तथा निवेशकों के लिए सुगम वातावरण निश्चित किया जाए। बैठक में बताया गया कि यह महत्वाकांक्षी परियोजना उत्तर प्रदेश में 1000 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही है जिसमें 730 एकड़ लखनऊ जनपद और 270 एकड़ हरदोई शामिल हैं। पार्क के पूर्ण होने पर 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित होने की संभावना है जिससे 1 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। पार्क के संचालन एवं प्रबंधन के लिए पीएम मित्र पार्क उत्तर प्रदेश लिमिटेड नाम से एसपीवी का गठन किया गया है जिसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की तथा 49 प्रतिशत भारत सरकार की होगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के हथकरघा एवं वस्त्र विभाग को पीएम मित्र पार्क लखनऊ में निवेशकों की ओर से कुल 5,120 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इस परियोजना के अंतर्गत 95 औद्योगिक इकाइयों ने समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं तथा कुल भूमि की मांग 567 एकड़ तक पहुंच गई है। प्रस्तावित 24.09 किलोमीटर लंबी चारदीवारी में से 15.5 किलोमीटर का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
पार्क के अंदर कार्यालय स्थान के नवीनीकरण का भौतिक कार्य 97 प्रतिशत पूरा हो गया है जबकि गेट कॉम्प्लेक्स का निर्माण 16 सितंबर से प्रारंभ हो चुका है। बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव हथकरघा अनिल कुमार सागर,प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान, जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने