
Badlapur, Jaunpur : बदलापुर कोतवाली पुलिस और बाराबंकी के थाना एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने मिरशादपुर गांव के पास फोरलेन अंडरपास पर दो बाइक सवार चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान भेज दिया। घटना गुरुवार अपराह्न की है।
बदलापुर के प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला अपनी टीम के साथ मिरशादपुर फोरलेन अंडरपास पुलिया के पास संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान बाराबंकी थाना एएनटीएफ के उपनिरीक्षक कुलदीप शर्मा भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस की दोनों टीमें अपराधियों के संबंध में चर्चा कर ही रही थीं कि जौनपुर की ओर से दो बाइक पर सवार चार लोग पुलिस की गाड़ी देखकर अपनी रफ्तार बढ़ा दी। संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर सभी चारों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक किलो 30 ग्राम मादक पदार्थ, दो बाइक और पांच एण्ड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद हुए।
गिरफ्तार किए गए तस्करों ने अपना नाम और पता इस प्रकार बताया: अमन सिंह, पुत्र सत्येंद्र सिंह, ग्राम खिदिरपुर, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर; कौस्तुभ मणि दुबे, पुत्र राम दर्शन दुबे, ग्राम बसंत पट्टी, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर; प्रीतम सिंह, पुत्र राजन सिंह, ग्राम बसंत पट्टी, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर; और रीतेश यादव, पुत्र रामकुमार यादव, ग्राम चांदपुर, थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर।
दो बाइक पर सवार चार तस्करों से बरामद 1.03 किलो मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक है।
तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में बदलापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला, मुख्य आरक्षी राम मिलन सिंह, आरक्षी अशोक यादव, आरक्षी अभिषेक, महिला आरक्षी पूजा वर्मा और बाराबंकी थाना एएनटीएफ से उपनिरीक्षक कुलदीप शर्मा, उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक मनीष दुबे, मुख्य आरक्षी आदिल हाशमी, मुख्य आरक्षी दीपक, मुख्य आरक्षी आलम, मुख्य आरक्षी वेदप्रकाश, मुख्य आरक्षी मकसूद आलम, सिपाही अभिषेक सिंह शामिल थे।
यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने










