Balrampur : शिकायत के बावजूद नहीं हुई सुनवाई, गरीब परिवार छप्पर के नीचे रहने को मजबूर

  • प्रधानमंत्री आवास के लिए दर-दर भटक रही महिला

Rehra Bazaar, Balrampur : प्रधानमंत्री आवास योजना की जमीनी हकीकत एक बार फिर उजागर हुई है। तहसील उतरौला के रेहरा बाजार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम जिगनी जिगना, पोस्ट मददौ चौरा निवासी गुड़ना पत्नी नन्दकिशोर आज भी अपने परिवार के साथ कच्चे-छप्पर के मकान में जीवन यापन करने को मजबूर है।

अनुसूचित जाति से आने वाली गुड़ना के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। पति-पत्नी मेहनत-मजदूरी कर जैसे-तैसे परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। घर पूरी तरह घास-फूस और छप्पर का बना हुआ है, जिससे बारिश और आंधी-पानी में अक्सर परिवार को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।

पीड़िता ने कई बार ग्राम प्रधान और सचिव को लिखित आवेदन दिया, लेकिन आज तक आवास स्वीकृत नहीं हुआ। यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

गुड़ना ने बताया,
हम गरीब हैं, चार बच्चे हैं, छप्पर में रह रहे हैं। प्रधान और अधिकारियों से बार-बार गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही।

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सही पात्रों तक नहीं पहुंच पा रहा है। लापरवाह अधिकारियों और जिम्मेदारों की अनदेखी से गरीब आज भी छप्पर में रहने को विवश हैं।

यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें