
बहराइच ( विशेश्वरगंज )l अति संवेदनशील गंगवल क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मूर्ति विसर्जन संपन्न होने के बाद छह लोगों के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण और मॉडिफाइड वाहनों के इस्तेमाल के आरोप में मुकदमा दर्ज किए जाने पर गुरुवार को क्षेत्र में तनाव फैल गया। इस कार्रवाई के विरोध में गंगवल क्षेत्र के आयोजकों व स्थानीय लोगों ने सुबह से ही कल्याण नाथ मंदिर परिसर में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया, जिससे बाजार की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार,
बीते बुधवार को मां दुर्गा जी की मूर्तियों का विसर्जन चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ था, लेकिन गुरुवार को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय थाने में डीजे के ध्वनि प्रदूषण व मोडिफाइड वाहनों सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। इसकी खबर आग की तरह फैलते ही आयोजकों में रानू सिंह प्रधान प्रतिनिधि राजापुर गिरंट, विकास सिंह प्रधान गांगूदेवर, प्रमोद सोनी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, बड़े बाबू पांडे, छोटू सिंह, विनोद जैसवाल, रिंकू गुप्ता, नितिन जैसवाल, विजय गुप्ता, जीत बहादुर सिंह समाजसेवी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग गंगवल चौक बाजार स्थित कल्याण नाथ मंदिर पर एकत्र हो गए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग की।उच्चाधिकारी पहुंचे मौके पर सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय मय फोर्स मौके पर पहुंचे। इसके बाद स्थिति को देखते हुए जिले से एडिशनल एसपी रामानंद कुशवाहा, एसडीएम पयागपुर अश्वनी कुमार पांडे, सीओ पयागपुर राज सिंह, तहसीलदार पयागपुर रविकांत द्विवेदी, नायब तहसीलदार पयागपुर शैलेश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल और दो ट्रक पीएसी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर घटनास्थल पर पहुंच गई। सुबह 8 बजे से 1 बजे तक लोग मंदिर परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर बैठे रहे। इसके पश्चात, प्रदर्शनकारी दोपहर 1 बजे गंगवल चौक बाजार तिराहे मुख्य मार्ग पर आकर बैठ गए। उन्होंने एसडीएम व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुकदमे वापस लेने की मांग तेज कर दी, जिससे यातायात प्रभावित हुआ,
तनावपूर्ण माहौल के बीच करीब 2 बजे क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी व निशंक त्रिपाठी, सच्चिदानंद पाठक पूर्व प्रमुख, आनंद पांडेय, धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों और आम लोगों के बीच बातचीत की। विधायक ने मुकदमे को वापस लिए जाने को लेकर प्रशासन के साथ आम सहमति बनाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना समाप्त कर दिया, इसके बाद बाजार खुल गई l