
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज को बांटने वाली और सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वाली ताकतें हर समय विद्यमान रही हैं। रामायण और महाभारत के दुष्ट पात्र आज भी अलग रूपों में मौजूद हैं। जातीयता, छुआछूत और असुरक्षा के नाम पर समाज को विभाजित करने वाले लोग पूर्व जन्म में ताड़का, मारीच, शूर्पणखा या दुर्योधन के सहयोगी रहे होंगे। समाज को ऐसे लोगों से सतर्क रहना चाहिए।
विजयदशमी: अधर्म पर धर्म की विजय और रामराज्य की स्थापना
सीएम ने विजयदशमी को रावण पर प्रभु श्रीराम की विजय और रामराज्य की स्थापना का पर्व बताया। उन्होंने कहा कि राम और रावण का युद्ध केवल त्रेता युग में नहीं बल्कि हर काल और परिस्थिति में दिखाई देता है। राम और कृष्ण की श्रद्धा विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने की ऊर्जा देती है और यही सनातन धर्म की शक्ति है।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की विकास यात्रा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में देश की विकास यात्रा अद्भुत रही है। गरीबों को छत मिली, हाईवे, एक्सप्रेसवे, मेट्रो और एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित हुई हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंत तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।
स्वदेशी अपनाने और आर्थिक सुरक्षा पर जोर
योगी आदित्यनाथ ने स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विदेशी सामान खरीदने से पैसा विदेश जाता है, जो कभी-कभी लव जिहाद, धर्मांतरण और आतंकवाद जैसी गतिविधियों में खर्च हो सकता है। स्वदेशी अपनाने से हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और कारीगरों, शिल्पकारों और श्रमिकों का सम्मान होगा।
आरएसएस की भूमिका और समाज की एकता का संदेश
सीएम ने आरएसएस के 100 वर्षों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि संगठन ने शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन के माध्यम से समाज को जोड़ने का कार्य किया। श्रीराम मंदिर अयोध्या में आरएसएस की कार्यशैली और संकल्प का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने समाज से आग्रह किया कि वे एकजुट रहें, ताकि कोई भी ताकत हमारी एकता को भंग न कर सके।
भविष्य की दिशा: 2047 तक विकसित भारत का निर्माण
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पंच प्रणों से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 2047 तक देश, प्रदेश और नगरों का विकास करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने बीमारू राज्य से अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन तक की यात्रा तय की है।
उपस्थित गणमान्य लोग
इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, रामलीला समिति के महामंत्री पुष्पदंत जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।