
Jalaun : जुम्मे की नमाज़ के मद्देनज़र जनपद में सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था की पुख़्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने शुक्रवार को कालपी, जालौन व उरई का भ्रमण कर जायजा लिया।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील स्थलों पर पहुँचकर व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया तथा तैनात अधिकारियों व पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, पेयजल, यातायात सुगमता तथा आमजन की सुविधा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और जनपद में शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा की दृष्टि से गश्त तेज करने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने