Jalaun : शांति एवं सौहार्द बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर लिया जायजा

Jalaun : जुम्मे की नमाज़ के मद्देनज़र जनपद में सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था की पुख़्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने शुक्रवार को कालपी, जालौन व उरई का भ्रमण कर जायजा लिया।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील स्थलों पर पहुँचकर व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया तथा तैनात अधिकारियों व पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, पेयजल, यातायात सुगमता तथा आमजन की सुविधा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और जनपद में शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा की दृष्टि से गश्त तेज करने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें