
Uttaraula, Balrampur : नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सविता गुप्ता के अथक प्रयासों से सफलता मिली। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नगर पालिका परिषद उतरौला में 40 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक सभी स्तरों पर आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिससे जल्द ही इन केंद्रों का संचालन शुरू हो सकेगा।
बताते चलें कि वर्षों से बाल विकास केंद्रों की स्थापना के लिए स्थानीय बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों द्वारा मांग की जा रही थी। नगर पालिका परिषद उतरौला अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता द्वारा भी इस दिशा में प्रयास किए गए और कई प्रमुख समाचार पत्रों में इस संबंध में निरंतर मुद्दा उठाया गया।
विशेष सचिव (बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग) सुश्री सुप्रिया वर्मा ने 18 अगस्त 2025 को जारी शासनादेश संख्या 2997/58-1-2025 के माध्यम से नगर पालिका परिषद उतरौला में आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति दी। आदेश में स्पष्ट कहा गया कि नगर पालिका क्षेत्र के लिए प्रस्तावित 40 केंद्रों को अनुमति प्रदान की जाती है और इसके लिए आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जाए।
शासनादेश के अनुपालन में निदेशालय, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, लखनऊ की निदेशक सरनीत कौर ब्रोका ने 26 अगस्त 2025 को जिला कार्यक्रम अधिकारी बलरामपुर को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। पत्र में कहा गया कि नगर पालिका परिषद उतरौला-बलरामपुर के प्रस्तावित केंद्रों को स्वीकृति प्रदान की जाती है। अब स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है कि इन केंद्रों को नियमों के अनुरूप शीघ्र स्थापित कर संचालन प्रारंभ किया जाए।
निदेशालय के निर्देश के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने नगर पालिका परिषद उतरौला को पत्र भेजा और प्रस्तावित केंद्रों की स्थापना हेतु आवश्यक स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी, उतरौला ने 30 अगस्त 2025 को अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद उतरौला को पत्र लिखकर केंद्रों की स्थापना और भवन चयन की कार्यवाही समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने को कहा।
यह स्वीकृति संपूर्ण नगर पालिका परिषद उतरौला क्षेत्र के लिए है। प्रस्तावित 40 आंगनबाड़ी केंद्र नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डों और मोहल्लों में खोले जाएंगे। इससे उतरौला नगर के सभी हिस्सों के बच्चों, महिलाओं और परिवारों को पोषण, स्वास्थ्य, टीकाकरण, शिक्षा और देखभाल की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इन केंद्रों की स्थापना से गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को पौष्टिक आहार, प्री-स्कूल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। साथ ही गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को भी लाभ होगा। नगर क्षेत्र में 40 केंद्रों का खुलना महिला एवं बाल विकास योजनाओं की पहुंच को और मजबूत करेगा।
शासन से लेकर जिला और स्थानीय स्तर तक प्रशासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना को प्राथमिकता दी है। अब नगर पालिका परिषद उतरौला के विभिन्न वार्डों में नए केंद्र खोलकर संचालन शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इससे न केवल बच्चों का समग्र विकास होगा, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण में भी सुधार होगा।
यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने