
Jaunpur : विकास में बाधक बन रही समाज में रावण रूपी प्रवृत्ति के पुतले का दहन किया जाएगा और इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से सक्रिय भागीदारी की अपील की गई है। यह बातें पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने गांधी जयंती पर खरका तिराहे स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही।
कृपाशंकर सिंह ने बताया कि दशहरा पर समाज में व्याप्त नकारात्मक प्रवृत्तियों को रावण के पुतले में समाहित कर जलाने का संदेश दिया जाता है। उन्होंने कहा कि रावण कोई व्यक्ति नहीं, बल्कि अहंकार और नकारात्मक प्रवृत्ति का प्रतीक है। इसी प्रकार आज समाज और विकास में बाधक बन रहे लोग भी रावण रूपी पुतले की तरह नष्ट किए जाने चाहिए। भाजपा कार्यकर्ता ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें समाज के हित में समाप्त करने में भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विकास के नए प्रतिमान स्थापित कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को अपनाकर समाज और देश को मजबूत बनाने का संदेश दिया।
कृपाशंकर सिंह ने इस अवसर पर पद्मभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से अस्वस्थ रहने के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं और जनसमूह के प्रेम और आशीर्वाद से वे पूर्णतः स्वस्थ हैं।
पूर्व गृह राज्य मंत्री गुरुवार सुबह मुंबई से चार्टर्ड प्लेन से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुँचे, जहां से काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन पूजन किया। इसके बाद वे जौनपुर कार्यालय पहुंचे और गांधी आश्रम से अंगवस्त्र एवं मिठाई वितरण कर विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महामंत्री सुशील मिश्रा, यूपी पैनलिस्ट ओम प्रकाश सिंह, प्रो. आर. एन. त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामराज सिंह, ब्लॉक प्रमुख उमेश तिवारी, प्रबुद्ध दुबे, शशि मौर्य, महिला अध्यक्ष रागिनी सिंह, मेनका सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, पूर्व सभासद नीरज मौर्य सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने