Jhansi : पुरानी रंजिश फिर उभरी, रक्सा में परिवारों में खूनी संघर्ष

Jhansi : रक्सा थाना क्षेत्र के गजगांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ दो सगे भाइयों के बीच पुरानी रंजिश इतनी बढ़ गई कि मामला लाठी-डंडों से जमकर मारपीट तक पहुँच गया। पूरा घटनाक्रम किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आरती के दौरान शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, गांव के मंदिर में गुरुवार की शाम आरती का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान चचेरे भाइयों अशोक राजपूत और उसके रिश्तेदार के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामूली विवाद गंभीर रूप ले लिया। मंदिर परिसर में कहासुनी करने के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर लौटे और वहाँ लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए।

वीडियो में साफ दिखाई मारपीट
वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। कुछ लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन दोनों तरफ़ से गुस्से में बेकाबू युवक मारपीट करते रहे। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं, हालांकि गंभीर रूप से घायल होने की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

पहले भी हो चुका है विवाद
ग्रामीणों ने बताया कि इन दोनों परिवारों के बीच पहले भी पानी के बंटवारे को लेकर विवाद हो चुका है। उस समय गांव के सम्मानित लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता कराया था, लेकिन पुरानी रंजिश पूरी तरह समाप्त नहीं हुई। इस बार मंदिर पर आरती के दौरान छोटी सी कहासुनी ने पुराने जख्म हरे कर दिए और दोनों पक्ष भिड़ गए।

मुकदमा दर्ज
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रक्सा पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया। रक्सा थाना प्रभारी राहुल राठौर ने बताया, “वायरल वीडियो की जांच की गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।

यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें