
Gonda : देवीपाटन मंडल के गोंडा जिले में दो दिन चलने वाले मां की प्रतिमा विसर्जन के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासनिक सतर्कता बढ़ा दी गई है। गुरुवार को सदर, मनकापुर और तरबगंज तहसीलों में प्रशासन ने पूरी तैनाती की थी। शुक्रवार को कर्नलगंज तहसील में करीब आठ सौ मूर्तियों के विसर्जन को सुरक्षित और व्यवस्थित कराने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया।
उसी क्रम में जुमे की नमाज के दौरान शहर में शांति बनाए रखने और सुचारू व्यवस्थाओं के लिए मंडलायुक्त शशि भूषण सुशील और आईजी अमित पाठक ने शहर का भ्रमण किया और现场 का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को मूर्ति विसर्जन और जुमे के समय कहीं भी अव्यवस्था, जाम या अप्रिय स्थिति न उत्पन्न होने देने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए।
एसपी विनीत जायसवाल ने जवानों की मीटिंग कर कार्य योजना साझा की और पूरे शहर में पैदल गश्त व पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। गोडा के चौक-बाजार, फैजाबाद रोड और इमामबाड़ा इलाके में भ्रमण के दौरान मंडलायुक्त व आईजी ने शांतिपूर्ण माहौल पाया।
प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने, जुलूस मार्ग पर निगरानी सुनिश्चित करने और पुलिस बल को अलर्ट मोड में तैयार रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी मनोज कुमार रावत और सीओ आनंद राय भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने