
Jhansi : जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को मोंठ प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क नजर आया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से अधिकारियों ने स्वयं मोर्चा संभाला।
मोंठ एसडीएम अवनीश तिवारी, क्षेत्राधिकारी अजय श्रोत्रीय और कोतवाल अखिलेश द्विवेदी ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने संवेदनशील इलाकों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मस्जिदों का निरीक्षण भी किया।
गश्त के दौरान पुलिस ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों ने मस्जिदों के बाहर की व्यवस्थाओं, पार्किंग, आने-जाने वाले मार्गों और भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। कस्बा इंचार्ज अजय कुमार ने मौके पर मौजूद रहकर अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी दी।
एसडीएम और सीओ ने पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि नमाज के समय विशेष सतर्कता बरती जाए। किसी भी तरह की अफवाह या गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस बल की मौजूदगी से लोगों में भरोसा और सुरक्षा का माहौल दिखा। प्रशासन का कहना है कि शांति-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी को ध्यान में रखकर यह कदम उठाए गए हैं।
यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने