Lakhimpur : दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को शिक्षा और सुविधाओं की जानकारी दी गई

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : ब्लॉक संसाधन केंद्र, कुंभी गोला में खंड शिक्षा अधिकारी श्रीराम की अध्यक्षता में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की एक महत्वपूर्ण परामर्श गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों की शिक्षा, अधिकारों और सरकारी योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

गोष्ठी में बतौर रिसोर्स पर्सन शामिल हुए प्राथमिक विद्यालय नंगापुर के सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार एवं प्राथमिक विद्यालय द्वारिकागंज के सहायक अध्यापक दूधनाथ सिंह ने अपने जीवन के संघर्षों और दिव्यांगता के बावजूद प्राप्त की गई सरकारी सेवा की प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि कैसे संकल्प और सकारात्मक सोच से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।

विशेष शिक्षक प्रेमपाल गंगवार, जगतपाल, ओमप्रकाश एवं सुमन लता ने दिव्यांग छात्रों की नियमित उपस्थिति, शिक्षा में रुचि बनाए रखने, उपकरण मापन व वितरण शिविर, मेडिकल असेसमेंट शिविर, एस्कॉर्ट भत्ता एवं छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

बैठक में विमलेश कुमार, लेखराम, विजय कुमार, शहनाज बेगम, शबाना खातून, राजेश कुमार, राघवेंद्र सिंह, कृष्णा वर्मा, आरिफ, कमला देवी, गोलू, गंगाजली, नसरीन, फूलचंद, प्रेमचंद, अफसाना, हृदयनारायण, अंजू गुप्ता, अतुल शर्मा, सीमा देवी सहित लगभग 50 अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।

खंड शिक्षा अधिकारी श्रीराम ने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी दिव्यांग बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए विभाग द्वारा समय-समय पर इस तरह की गोष्ठियों एवं शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति सजग रहें और हर सुविधा का लाभ उठाएं।

यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें