
नई दिल्ली : बाहरी ज़िले की राज पार्क थाना पुलिस ने दो प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर्स को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पिता–पुत्र की जोड़ी ईशु सिंह (50 वर्ष, निवासी सांगली, महाराष्ट्र) और राजू सिंह (28 वर्ष, निवासी नासिक, महाराष्ट्र) के रूप में हुई है।
दिल्ली की अदालत ने दोनों को आईपीसी, आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट के मामलों में घोषित अपराधी करार दिया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी महाराष्ट्र के ज़िले वर्धा में छिपे हुए हैं।
सूचना की पुष्टि होने पर हेड कॉन्स्टेबल भूपेंद्र, कॉन्स्टेबल विकास और कॉन्स्टेबल नरेंद्र की टीम ने छापेमारी कर दोनों को 27 सितंबर को दबोच लिया। इसके बाद वर्धा की अदालत से ट्रांज़िट रिमांड लेकर 29 सितंबर को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया और 1 अक्टूबर को बाक़ायदा गिरफ्तार कर लिया गया। इस पूरी कार्रवाई की निगरानी डीसीपी बाहरी जिला, आईपीएस सचिन शर्मा के नेतृत्व में की गई।