
नई दिल्ली : पालम विलेज थाना पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए एक शातिर ऑटो लिफ्टर सुभाष कुमार पुत्र निवासी राज नगर-द्वितीय, बागडोला, दिल्ली (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो चोरी की स्कूटियां और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी नशे का आदी है और शौकिया सवारी के लिए गाड़ियां चोरी करता था। पेट्रोल खत्म होते ही वह वाहन को सुनसान जगह छोड़ देता था।
पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचनाओं के आधार पर 01.10.2025 को पालम क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी को उस समय दबोचा जब वह चोरी की स्कूटी पर नए शिकार की तलाश में घूम रहा था। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर एक और चोरी की स्कूटी और एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस कार्रवाई से कुल तीन वाहन चोरी के मामले सुलझाए गए हैं जिनमें ई-एफआईआर संख्या 23171/25 धारा 305(B)/317(2) बीएनएस थाना पालम विलेज, ई-एफआईआर संख्या 16029/25 धारा 305(B) बीएनएस थाना डाबरी, द्वारका तथा ई-एफआईआर संख्या 24553/25 धारा 305(B) बीएनएस थाना द्वारका साउथ शामिल हैं। आगे की जांच जारी है।