
कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान ने हंगामा खड़ा कर दिया है। उदित राज ने पीएम मोदी के स्वर्ण महल बनवाने को लेकर अपशब्द कहे, जिससे कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही है। भाजपा ने अब उदित राज के बयान पर पलटवार किया है।
उदित राज के बयान पर बवाल
उदित राज ने अपने बयान में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का स्वर्ण महल बनवाना देश के स्वाभिमान का अपमान है। ये सब दिखावा है, जो जनता को गुमराह करने की कोशिश है।” उनके इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उदित राज देश के संवैधानिक पदों की गरिमा का सम्मान नहीं कर रहे हैं।
बीजेपी ने किया उदित राज पर पलटवार
बीजेपी ने कहा, “कांग्रेस और उदित राज को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। देश की संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान जरूरी है। ऐसे अपमानजनक बोलने से माहौल खराब हो रहा है। कांग्रेस को अपने नेताओं की भाषा पर ध्यान देना चाहिए।”
वहीं, सोशल मीडिया पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर मोदी विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट किया, “कांग्रेस की राजनीति नफरत और विरोध के आधार पर है। वह सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए देश को बांटने का काम कर रही है।”
कांग्रेस ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधी है या फिर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। हालाँकि, कांग्रेस नेताओं का मानना है कि विपक्षी दलों को अपने बयानों में संयम बरतना चाहिए और राजनीतिक विरोध को अभद्र भाषा से नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़े : कोलंबिया में राहुल गांधी के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- ‘विदेशी धरती पर बार बार कर रहे हैं भारत का अपमान’
पीएम मोदी को अपशब्द कहकर घिरे कांग्रेस नेता उदित राज, भाजपा बोली- राहुल नफरत के भाईजान!