10वीं पास युवक फर्जी लोको पायलट बनकर दो साल तक करता रहा ट्रेन में सफर, फिर कर दी ये गलती और खुल गया राज…

Etawah : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां इटावा रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने कालका एक्सप्रेस के इंजन से फर्जी लोको पायलट को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक पिछले दो वर्षों से नकली वर्दी और फर्जी दस्तावेजों के साथ ट्रेनों में यात्रा कर रहा था, और असली चालक राजेंद्र कुमार को शक होने पर इसकी जानकारी दी।

आरोपी की पहचान फिरोजाबाद निवासी आकाश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह केवल हाई स्कूल तक पढ़ा है। उसकी गिरफ्तारी तब हुई जब कालका एक्सप्रेस दिल्ली की ओर जा रही थी। ट्रेन के असली चालक राजेंद्र कुमार को अपने इंजन में बैठे एक व्यक्ति पर संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन पर रोककर आरोपी को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ में पता चला कि आकाश कुमार अपने रिश्तेदारों में रौब झाड़ने और किराया बचाने के लिए फर्जी लोको पायलट बनकर ट्रेनों में यात्रा कर रहा था। उसके पास से लोको पायलट जैसी वर्दी, आई-कार्ड, नेम प्लेट, झंडियां और एक फर्जी लॉग बुक बरामद हुई। उसने बताया कि उसने ये नकली दस्तावेज अपने एक लोको पायलट दोस्त को देखकर बनवाए थे।

मामले की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी झांसा देकर लोगों से रेलवे में नौकरी लगाने का भी ठगी करता था। क्षेत्राधिकारी सदर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस यह जांच कर रही है कि कहीं यह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा तो नहीं है, क्योंकि फर्जी दस्तावेजों पर यात्रा करना यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। पुलिस ने आकाश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : बिहार मंत्रिमंडल बैठक : नीतीश कुमार की इमरजेंसी बैठक! आज है आखिरी मीटिंग, चुनाव से पहले हो सकते हैं बड़े फैसले

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें