
Jalaun : उरई में स्थित प्रसिद्ध मां रक्तदंतिका शक्ति पीठ के साधु-संतों ने कुछ लोगों पर मंदिर में अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है।
एकजुट हुए जिले भर के साधु-संत एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार को शिकायती पत्र सौंपकर मंदिर को कब्जा मुक्त करने की मांग की है।
संतों का आरोप है कि मंदिर पर कुछ लोगों ने बिना किसी सरकारी अनुमति के अपना कार्यालय बना लिया है और अब वही लोग मंदिर के महंत को परेशान कर रहे हैं। साधु-संतों ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने










