
Sitapur : जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने स्वयं मोर्चा संभाला और कोतवाली नगर तथा खैराबाद थाना क्षेत्रों के मिश्रित आबादी वाले इलाकों, मुख्य बाजारों, चौराहों, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। इसका उद्देश्य आमजन को शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के प्रति आश्वस्त करना था।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी
निरीक्षण के दौरान, डीएम और एसपी ने संबंधित अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने, सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी करने, सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोसले सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने










