
Gonda : नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे शिवा बख्तावर में गुरुवार देर रात दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गया। झगड़े के दौरान एक युवक ने आरोप लगाया कि उसके पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे पक्ष के एक युवक को गंभीर चोटें आईं।
चश्मदीदों के मुताबिक, झगड़े के समय एक युवक बनियान पहने हुए था, जो हमले में घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और तनाव का माहौल बन गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। गोली लगने की पुष्टि मेडिकल जांच के बाद ही हो पाएगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज रावत ने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने