
Jhansi : मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम खिरियाघाट में चोरी की वारदात सामने आई है। गाँव निवासी घनाराम पुत्र हरदयाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका मकान सड़क किनारे स्थित है और मकान के अंदर बने बाड़े में उनका ट्रैक्टर खड़ा था।
घनाराम के अनुसार, 1 अक्टूबर की रात अज्ञात चोर बाड़े में घुस आए और ट्रैक्टर की बैटरी निकालकर ले गए। घटना का पता चलने पर परिवार ने आसपास खोजबीन की, लेकिन बैटरी का कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़ित ने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में जीता रजत पदक
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म की पहले दिन की कमाई आई सामने