
हरियाणा : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रोहतक पहुंचे और आईएमटी स्थित साबर डेयरी के 325 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए नए प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी और अन्य केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित रहे।
साबर डेयरी का रोहतक में पहले से प्लांट मौजूद है। नया प्लांट देश का सबसे बड़ा छाछ, दही और योगर्ट उत्पादन केंद्र बनने जा रहा है। इसमें प्रतिदिन दही की 150 मीट्रिक टन, छाछ की 3 लाख लीटर और योगर्ट व मिठाई 50-50 लाख मीट्रिक टन उत्पादन की क्षमता होगी।
खादी कारीगर महोत्सव में प्रमुख गतिविधियाँ
अमित शाह ने एमडीयू के खेल मैदान में ‘स्वदेशी से स्वावलंबन’ थीम पर आयोजित खादी कारीगर महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने 2,200 कारीगरों को टूल किट वितरित की और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत 301 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी प्रदान की। इसके अलावा पीएमईजीपी इकाइयों, सेंट्रल पुनि प्लांट और खादी ग्रामोद्योग भवनों का उद्घाटन भी किया गया।
कुरुक्षेत्र में रैली और प्रदर्शनी
रोहतक से मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ कुरुक्षेत्र पहुंचने के बाद अमित शाह ने मेला ग्राउंड में 3 बजे रैली को संबोधित किया। इसके साथ ही तीन नए आपराधिक कानूनों—भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम—पर आधारित 5 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
प्रदर्शनी में कानूनों से जुड़े परिवर्तनों, उपलब्धियों और सकारात्मक परिणामों को दर्शाने के लिए 10 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें पुलिस कंट्रोल रूम, थाना, अस्पताल का पोस्टमॉर्टम, कोर्ट, लैब, जेल जैसे विभागों की मॉडल प्रदर्शनी शामिल है।