
Jaunpur : जफराबाद कस्बे में गुरुवार की रात प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर दो दुर्गा पूजा समितियों के युवकों के बीच विवाद हो गया। यह घटना पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर हुई। हालांकि नगर पंचायत क्षेत्र में पुलिस मुस्तैदी से तैनात थी, लेकिन विवाद शुरू होते ही स्थिति बिगड़ गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और नौ लोगों को तत्काल हिरासत में ले लिया। शेष लोग मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद लगभग दो घंटे बाद प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा सका।
जानकारी के अनुसार, कस्बे की एक दुर्गा पूजा समिति की प्रतिमा शक्ति कुंड विसर्जन के लिए जा रही थी। इसी दौरान दूसरी समिति के युवकों से पूर्व में हुई मारपीट की रंजिश को लेकर विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि एक पक्ष के युवकों ने मूर्ति लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगा बैनर फाड़ दिया। इस पर हंगामा और मारपीट शुरू हो गई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।
चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह, थानाध्यक्ष रमेश कुमार और प्रशिक्षु सीओ शुभम वर्मा ने पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया। सीओ शुभम वर्मा ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने पुष्टि की कि दोनों पक्षों के नौ लोगों को पकड़ा गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
स्थानीय चर्चा है कि यह घटना युवकों द्वारा सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई। पुलिस का कहना है कि यदि दोनों पक्षों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो आगे बड़ी घटना होने की आशंका बनी रहेगी।