
लखीमपुर। कोतवाली निघासन क्षेत्र के गांव लोनियनपुरवा में गुरुवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर से आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। घर में रखा नकद, गहने, कपड़े व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। हादसे में घर आए मेहमान युवक और युवती गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक परिवार का सबकुछ खाक हो चुका था।
ग्रामीणों के मुताबिक, गांव निवासी दिनेश कुमार पुत्र जयपाल के घर बुधवार को बेटे की शादी थी। गुरुवार को गौना था। इसी खुशी के मौके पर रिश्तेदार व मेहमान जुटे थे। शाम को खाना बनाने की तैयारी चल रही थी कि अचानक सिलेंडर में रिसाव से आग भड़क उठी। तेज लपटें उठते ही घर में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच घर पर मेहमान बनकर आए कृष्ण कुमार पुत्र चंद्रभाल और उनकी रिश्तेदार नंदनी पुत्री पूरन आग की चपेट में आकर झुलस गए। दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
आग इतनी भीषण थी कि झोपड़ी में रखा करीब तीस हजार रुपये नकद, दुल्हन के चांदी के गहने, कपड़े, सब्जी, अनाज और चारपाई जलकर राख हो गए। गृहस्वामिनी सोनी देवी ने बताया कि एक दिन पहले ही बेटे की शादी थी, लेकिन हादसे ने सारी खुशियां मातम में बदल दीं। झोपड़ी के साथ परिवार का सहारा भी जल गया।
हादसे की सूचना पर झंडी चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। इधर, गांव के लोग भी हादसे से दुखी हैं और परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
गांव में यह चर्चा है कि अगर समय रहते ग्रामीण एकजुट होकर आग पर काबू न पाते तो आग पड़ोस के घरों तक फैल सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़े : Germany Drone : अचानक उड़ते दिखें ड्रोन! बंद करना पड़ा म्यूनिख एयरपोर्ट, 17 फ्लाइट्स कैंसिल; 3000 यात्री फंसे