Germany Drone : अचानक उड़ते दिखें ड्रोन! बंद करना पड़ा म्यूनिख एयरपोर्ट, 17 फ्लाइट्स कैंसिल; 3000 यात्री फंसे

Germany Drone : जर्मनी के दूसरे सबसे व्यस्त हवाई अड्डे म्यूनिख एयरपोर्ट को शुक्रवार को ड्रोन दिखने के कारण पूरी तरह से बंद कर दिया गया। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, इस घटना के कारण कुल 17 फ्लाइट्स रद्द हुईं और लगभग 3,000 यात्री प्रभावित हुए। इसके अलावा, 15 उड़ानें स्टटगार्ट, नूर्नबर्ग, फ्रैंकफर्ट और पड़ोसी ऑस्ट्रिया के विएना एयरपोर्ट पर डायवर्ट करनी पड़ीं।

आशंका और स्थिति नियंत्रण में

यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित बताते हुए कहा कि सुबह 5 बजे से फिर से संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यह घटना ऐसे समय हुई है जब हाल के दिनों में यूरोप के कई नाटो देशों में ड्रोन देखे जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पिछले हफ्ते ही डेनमार्क और पोलैंड के हवाई क्षेत्र में अज्ञात ड्रोन देखे गए, जिनसे हवाई यातायात घंटों बाधित रहा।

ड्रोन के स्रोत को लेकर चर्चा

म्यूनिख एयरपोर्ट, जो जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा का मुख्य हब है, इस साल के पहले छह महीनों में करीब 2 करोड़ यात्रियों को सेवा दे चुका है। इतनी बड़ी संख्या में यात्रियों के बीच ड्रोन अलर्ट से न केवल एयरपोर्ट बल्कि पूरी एयरलाइन व्यवस्था प्रभावित हुई है। एक यात्री ने एयरपोर्ट हेल्पलाइन पर बताया, “कुछ फ्लाइट्स उड़ान भरने का इंतजार कर रही हैं, तो कुछ रद्द हो गई हैं। हालांकि, स्थिति नियंत्रण में है।”

क्या ड्रोन रूस से आ रहे हैं?

ड्रोन घटनाओं को लेकर यूरोपीय संघ (EU) के नेताओं की बैठक गुरुवार को कोपेनहेगन में हुई। यहां सुरक्षा एजेंसियों ने संकेत दिया कि इन घटनाओं का संबंध रूस की चुनौती से हो सकता है। प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन ने कहा, “यूरोप को अब अपनी सुरक्षा खुद मजबूत करनी होगी। हमें न सिर्फ ड्रोन बनाने की क्षमता बढ़ानी है, बल्कि एंटी-ड्रोन सिस्टम भी विकसित करने होंगे।”

यह भी पढ़े : Agra Accident : आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा! 11 लोग नदी में डूबे, 3 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें