
Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले हफ्ते हुई हिंसा के बाद प्रशासन इस शुक्रवार को पूरी तरह मुस्तैद और सतर्क है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के लिए प्रशासन ने गुरुवार को बरेली जिले में इंटरनेट सेवाओं को 48 घंटे के लिए निलंबित कर दिया। यह निलंबन 2 अक्टूबर दोपहर 3:00 बजे से आज दोपहर 3:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।
क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए बरेली और पड़ोसी जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च भी किया था। आज जुमे की नमाज़ का मौका है और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुसलमानों से शांतिपूर्वक तरीके से नमाज़ अदा करने की अपील की है।
उन्होंने कहा, ‘नमाज़ के बाद कहीं जमा ना हो। सीधे नमाज़ पढ़कर अपने घरों की ओर लोग चले जाएं।’ उन्होंने यह भी अपील की कि किसी के बुलावे या बहकावे पर भीड़ का हिस्सा न बनें और हुल्लड़ बाजी, शोर शराबा या हंगामा न करें।
यह भी पढ़े : दिल्ली से यूपी तक बरसेंगे बादल! IMD ने इन 17 राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट










