Kannauj : कन्नौज हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो दोस्तों की मौत

भास्कर ब्यूरो

  • कासगंज से बाइक पर सवार होकर उन्नाव जाने के लिए निकले दोनों दोस्त।

Kannauj : जिले के जलालपुर पनवारा कस्बे के पास नेशनल हाईवे पर बाइक अनियंत्रित होकर सेफ्टी रेलिंग से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना गुरुवार सुबह हुई, जब कासगंज निवासी 29 वर्षीय अवनीश कुमार और 30 वर्षीय अमित शर्मा उन्नाव जिले के बांगरमऊ जा रहे थे। दोनों एक ही बाइक पर सवार थे। हादसे के समय पीछे से आ रहे उनके अन्य दोस्त मौके पर पहुंचे और दोनों को घायल अवस्था में ब्रिज के नीचे पाया। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अवनीश के ढाई माह पूर्व ही एक बेटी का जन्म हुआ था। बताया जा रहा है कि हादसे का कारण नींद की झपकी के चलते बाइक का असंतुलित होना था।

बाइक हादसे में स्थानीय राहगीरों और दोस्तों की मदद से तुरंत राहत कार्य किया गया, लेकिन हादसा टल नहीं सका। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें