
Bhanpur, Basti : तहसील क्षेत्र के विकास खंड सल्टौआ गोपालपुर के ग्राम पंचायत टिनिच शुक्ल के तिनछवा पुरवे के गुरुवार को सुबह बारिश के चलते केदार मिश्रा का 50वर्ष पुराना मकान अचानक से भरभराकर गिर गया लेकिन एक ही परिवार के छह लोग बाल बाल बच गए।
वहीं परिवार वालों का कहना है भगवान की कृपा से हम लोग बच गए इनके परिवार वाले खाना बनाकर वहां से लेकर जैसे हटे दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया उसकी चपेट में कोई नहीं आया लेकिन मकान खण्डहर बन गया इसकी सूचना मिलते ग्राम प्रधान रामदीन शुक्ला मौके पर पहुँचकर लेखपाल को सूचना दिया गया l