Jhansi : महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर झांसी मंडल में विशेष आयोजन, ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का समापन

  • स्वच्छता पखवाड़ा कैंपेन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Jhansi : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान का सफल समापन भी झांसी मंडल पर किया गया।मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने झांसी स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक सहित अधिकारियों ने झांसी स्थित दांडी मार्च चौराहा पर महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इसी क्रम में झांसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों—ग्वालियर, बांदा, भीमसेन, महोबा, ललितपुर आदि पर भी स्वच्छता रैलियों, शपथ कार्यक्रमों और श्रमदान का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में झांसी मंडल के रेलकर्मी, स्काउट्स एंड गाइड्स तथा स्थानीय नागरिक इन कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।

मंडल रेल चिकित्सालय झांसी द्वारा भी आज विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए अस्पताल परिसर में श्रमदान किया गया। चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने मिलकर झांसी रेल चिकित्सालय परिसर की सफाई की और मरीजों व परिजनों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।

ज्ञात हो कि, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत हर दिन को एक दिवस की तरह मनाया गया । इस पखवाड़े की शुरुआत मंडल,कारखानों एवं स्टेशनों में स्वच्छता शपथ ग्रहण के साथ की गयी । इस पूरे पखवाड़े में स्वच्छता जागरूकता एवं स्वच्छता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया एवं इन गतिविधियों में संपूर्ण स्वच्छता, स्वच्छता लक्ष्य इकाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, वृहद वृक्षारोपण, स्वच्छता पर प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक, मैराथॉन, वेस्ट टु आर्ट, यूथ कॅम्पेन, जल स्त्रोतों की सफ़ाई इत्यादि प्रमुख रहीं ।

समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) पी पी शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) नंदीश शुक्ल वरिष्ठ मंडल इंजीनियर आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर नरेंद्र सिंह,वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर/ ब्रांच लाइन रश्मि गौतम, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टी आर डी सतबीर सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/मुख्यालय हिमांशु गौतम सहित झांसी मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रेलकर्मी और स्काउट्स एवं गाइड्स उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें