Kannauj : गांधी-शास्त्री जयंती पर कारागार में देशभक्ति के रंग

भास्कर ब्यूरो

  • “रघुपति राघव राजाराम…” से पूरा परिसर गूंज उठा”।

Kannauj : 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिला कारागार में धूमधाम से मनाई गई।सुबह 9 बजे जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुन्द ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गान का वाचन किया। इसके बाद अधिकारियों, कर्मचारियों और बंदियों ने गांधी-शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। भजन “रघुपति राघव राजाराम…” से पूरा परिसर गूंज उठा।

बंदी कलाकारों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों से सभी को भावुक कर दिया। माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया।इस मौके पर मिशन शक्ति के तहत महिला बंदियों के पुनर्वास और सुरक्षा में योगदान देने वाली महिला कार्मिकों को सम्मानित किया गया। वहीं निरक्षर बंदियों को साक्षर बनाने वाले व कारागार की सफाई व्यवस्था संभालने वाले बंदियों को “स्वच्छतानायक” घोषित कर प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार दिए गए।

अधीक्षक ने संबोधन में राष्ट्रीय एकता, नारी सशक्तिकरण और स्वच्छता पर जोर दिया। उन्होंने घोषणा की कि कर्मचारियों के आवासों में साप्ताहिक स्वच्छता निरीक्षण होगा और दीपावली पर सबसे स्वच्छ आवास को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में बंदियों को मिष्ठान और फल वितरित किए गए। समापन पर कारापाल विनय प्रताप सिंह ने सभी का आभार जताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें