
- शक में उठाया खौफनाक कदम, हत्या के बाद थाने जाकर खुद दी गिरफ्तारी
Kasganj : सोरों क्षेत्र के गांव नगला बिहारी में गुरुवार को लव मैरिज का अंत एक दर्दनाक घटना के साथ हो गया। शादी के महज छह माह बाद पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
जानकारी के अनुसार, नगला बिहारी निवासी राजू की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद उसने छह माह पूर्व प्रेम 19वर्षीय गुंजन सिह विवाह किया था। गुरुवार की सुबह राजू अपनी पत्नी गुंजन के साथ मक्का के खेत पर चारा लेने गया था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन पत्नी के मोबाइल पर आया, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर गुस्से से बौखलाए राजू ने पत्नी का गला दबाकर खेत में ही उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद राजू शव को वहीं छोड़कर सीधे सोरों कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। उसने खुलासा किया कि पत्नी के अवैध संबंधों के कारण वह लंबे समय से परेशान था। कई बार समझाने के बावजूद पत्नी के न मानने पर उसने यह कदम उठाया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना न सिर्फ इलाके में सनसनी का विषय बनी हुई है बल्कि यह सवाल भी खड़े करती है कि आपसी अविश्वास और अवैध संबंधों का शक किस हद तक रिश्तों को तोड़ सकता है।