Bahraich : जंगली जानवर ने चार लोगों पर किया हमला

  • सीसीटीवी कैमरे में भागता हुआ नजर आया

Tehsil Kaiserganj, Bahraich : कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम गंडारा मे आज चार लोगों पर जंगली जानवर ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए और हमलावर घायल करने वाले जानवर को लाठी लेकर दौड़ाया तो जंगली जानवर भाग निकला। इस दौरान गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में भागते हुए वीडियो कैद हो गया ।

गंडारा गांव मे जंगली जानवर ने आज सुबह सात साल के किशन , खातीजा उम्र डेढ़ साल के रुबीना, 15, साल व अली शेर 38 पर हमला कर दिया ।

सूचना पर मौके पर ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों ने पहुंच कर सभी घायलों का इलाज कराया l ग्रामीणों ने बताया जंगली जनवर ने चार लोगों पर हमला किया है, इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गई है । मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच पड़ताल कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें