
भास्कर ब्यूरो
- छोटी बहन ने देखने पर मचाया शोर
- घटना के बाद आरोपी फरार
Gursahaiganj Kannauj : कस्बा के एक मोहल्ले में एक युवक ने 9 वर्षीय बालिका को कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का असफल प्रयास किया। घटना के दौरान बालिका की बहन ने देखा और पिता को बताया। पिता के पहुंचने पर युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बालिका को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है।
कस्बा के एक मोहल्ला निवासी विपिन कुमार ने बुधवार की शाम पड़ोस में रहने वाली 9 वर्षीय बालिका को बहाने से अपने घर में बुलाया और कमरे में बंद कर उसके साथ छेड़छाड़ की और दुष्कर्म करने का असफल प्रयास किया। इस दौरान बालिका की बहन अपने घर से अपनी बहन को देखने के लिए झांक रही थी इस दौरान उसके पिता फेरी करके आ गए और उन्होंने झांकने का कारण पूछा तो उसने बताया कि बहन को पड़ोसी विपिन कमरे में बंद किए हुए। जिस पर पिता वहां पहुंचा और बालिका को कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर निकाला। इस दौरान विपिन मौके से फरार हो गया।
मामले की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने उसके दो परिजनों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बालिका को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।