Lakhimpur : श्रद्धा व उल्लास के साथ हुआ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन

  • जयकारों से गूंजा वातावरण, भक्तों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर दी माता को विदाई

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : शारदीय नवरात्रि की समाप्ति के अवसर पर गुरुवार को नगर में माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का श्रद्धा एवं उल्लास के साथ विसर्जन किया गया। ढोल-नगाड़ों की गूंज, जय माता दी के नारों और अबीर-गुलाल से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। नगर के पुरानी मिल कॉलोनी, मोहम्मदी रोड, स्टेशन रोड सहित विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई देवी प्रतिमाओं की नौ दिनों तक विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भजन-कीर्तन, हवन, कन्या पूजन तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन भी भक्तों द्वारा किया गया।

गुरुवार को सुबह से ही विसर्जन की तैयारियां प्रारंभ हो गई थीं। श्रद्धालुओं की टोलियाँ ढोल-नगाड़ों और DJ की धुनों पर थिरकते हुए देवी प्रतिमाओं को लेकर विसर्जन स्थल अलीगंज रोड स्थित शारदा ब्रांच नहर की ओर रवाना हुईं। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने गुलाल उड़ाकर और पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। नहर तट पर वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिवत पूजन के पश्चात प्रतिमाओं का जल में विसर्जन किया गया। भक्तों ने माँ दुर्गा से परिवार, समाज और देश में सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की। इस मौके पर अवधेश श्रीवास्तव दीपू लाला, नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, अशोक जोशी, अनूप गुप्ता, गजेंद्र गुप्ता सहित मंदिर समिति के तमाम पदाधिकारी व श्रद्धालु शामिल रहे

विसर्जन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन

प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह, टीएसआई योगेंद्र पाल यादव, उपनिरीक्षक राजन सिंह, ट्रैफिक हेड गोला राजन तिवारी, अंकित कुमार सहित् तमाम पुलिस बल मुस्तदी से तैनात रहा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। नगर के प्रमुख चौराहों एवं मार्गों पर पुलिस बल तैनात रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें