
Visheshwarganj, Bahraich : थाना क्षेत्र विशेश्वरगंज के अंतर्गत 2 अक्टूबर को तड़के 3:00 बजे ग्राम प्रधान कंधभारी द्वारा थाना विशेश्वरगंज को एक सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के अनुसार, ग्राम सभा कंधभारी के लोनियन पुरवा दाखिला कंधभारी निवासी राम प्रताप उर्फ भोले पुत्र चंद्रभान ने आत्महत्या कर ली है। मृतक राम प्रताप को काफी शराब पीने की आदत थी और वह घर से नाराज होकर गांव के बाहर चला गया था।युवक ने गांव के बाहर त्रिवेणी के खेत में लगे अंबर के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे को यह सूचना मिलने पर, तत्काल कार्रवाई की गई। मृतक राम प्रताप की मां की फ़ौती सूचना के आधार पर पुलिस ने पंचायतनामा की आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर पुलिस बल मौजूद रहे और शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है।