
- एसपी ने जयंती के अवसर पर कर्मचारियों को उपहार देकर किया सम्मानित
Kasganj : कासगंज जनपद मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा पुलिस लाइन कासंगज स्थित क्वार्टर गार्ड पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया व समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी के जीवन के प्रेरक सन्दर्भों से अवगत कराते हुये भारत के लिये उनके द्वारा दिये गये योगदान व शिक्षाओं को जीवन में प्रेरणा स्वरुप अंगीकार किये जाने हेतु बताया। इसके उपरान्त एसपी द्वारा पुलिस लाइन कासंगज में कार्यरत सभी चतुर्थ क्षेणी कर्मचारियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील कुमार,क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान, क्षेत्राधिकारी पटियाली सन्दीप वर्मा, क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन, प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र मलिक अन्य मौजूद रहे,











