
Sambhal : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर का इस्तेमाल किया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा, “जिले में अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी है। यह तालाब की जमीन है, जिस पर एक बड़ा मैरिज पैलेस बनाया गया था। तहसीलदार ने 30 दिन पहले इसे गिराने का आदेश जारी किया था। इसके बाद कोई अपील नहीं दायर की गई, इसलिए आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। सभी पक्षों को सुना गया है। कोर्ट के आदेश के अनुसार ही हम आगे बढ़ रहे हैं। यदि यह अवैध रूप से बना है, तो इसे गिराना जरूरी है।”
संभल के एसपी केके बिश्नोई ने जानकारी देते हुए कहा, “संभल के असमोली थाने के अंतर्गत राय बुजुर्ग गांव में एक तालाब और खाद के गड्ढों के लिए जमीन है। इन्हें गिराने के लिए 30 दिन का समय दिया गया था। लेकिन, समय बीतने के बाद भी, वे अवैध निर्माण को नहीं तोड़ सके। प्रशासन ने स्वयं इसे गिराने का फैसला लिया है। यह अवैध निर्माण था। पर्याप्त समय दिया गया था। ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। यह जगह मदरसे और ‘बारात घर’ की तरह इस्तेमाल हो रही थी, जो कई एकड़ जमीन पर बना था।”
यह भी पढ़े : 2 October 1869 : महात्मा गांधीजी से प्रभावित थीं महिलाएं, आजादी के लिए उतारकर दे दिए थे जेवर