
- पुलिस लाइन में SP राम नयन सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम
Bahraich : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में ध्वज फहराकर, माल्यार्पण कर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व अहिंसा की शपथ दिलाई गयी।
रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्ड में पुलिस अधीक्षक बहराइच में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । SP रामनयन सिंह द्वारा ध्वज फहराकर कर गांधी जी तथा शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर उनके द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और अहिंसा की शपथ दिलाई गयी ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और आत्मनिर्भरता का जो संदेश दिया, वह संपूर्ण मानवता के लिए पथप्रदर्शक है। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि सच्ची स्वतंत्रता तभी संभव है जब हम निर्भय होकर सत्य के मार्ग पर चलें तथा लाल बहादुर शास्त्री का सादा और आदर्श जीवन हमें कर्तव्यनिष्ठा तथा ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने की प्रेरणा देता है ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी पयागपुर राज सिंह, प्रशिक्षु उपाधीक्षक नारायण दत्त मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री रामानन्द कुशवाहा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता व अहिंसा की शपथ दिलाई गयी । इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा भी अपने-अपने थानों पर जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।