Kasganj : स्थापना दिवस पर स्वयंसेवक संघ ने 100 वर्ष होने पर निकाला पथ संचलन

  • विजयदशमी पर शस्त्रों का पूजन कर हिंदू समाज से संगठित होने की अपील की।

Kasganj : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 100 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस के अवसर पर स्वयं सेवकों ने पथ संचलन के बाद प्रभुपार्क के मैदान में शस्त्रों का पूजन किया। पथ संचलन के माध्यम से स्वयं सेवकों ने संघ की शक्ति का अहसास कराया और अनुशासन का प्रदर्शन किया। इस दौरान हिंदू समाज से संगठित होने की अपील भी की।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी के अवसर पर विभाग संघचालक उमाशंकर शर्मा, विभाग प्रचारक कुलदीप, जिला संघचालक दीपराज माहेश्वरी व नगर संघचालक शरद माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान अनिरुद्ध शर्मा नगर कार्यवाह कासगंज ने बताया कि आज शक्ति उपासना का दिन है। विजयदशमी के अवसर वर्ष 1925 में संघ की स्थापना हुई। आज संघ को 100 वर्ष पूर्ण हो गए हैं, आज का दिन विजय की आकांक्षा से युक्त संगठित हिंदू समाज ही सभी समस्याओं पर विजय प्राप्त कर सकेगा। कहा कि एक स्वाभिमानी, समृद्धशाली, सुशील, संपन्न, संगठित एवं समरस भारत के समग्र तथा सुंदर प्रारूप को लेकर संघ कार्य अग्रसर हो रहा है। संघ के स्वयंसेवक संगठनात्मक उपलब्धियां को सुदृढ़ करते हुए और समस्या व चुनौतियों का क्षमता से सामना करते हुए समाज में सर्वत्र आत्मविश्वास का दीप जलाकर सक्रियता की मालिका का निरंतर निर्माण कर रहे हैं।

इसी राष्ट्र साधना को हम अधिक समर्पण भाव से करते रहेंगे ताकि अपने सपने साकार होने की स्वर्णिम वेला को इन्हीं शरीर आंखों से हम देख सकें। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन प्रभूपार्क से शुरू होकर मालगोदाम रोड, रेलवे रोड, गांधी मूर्ति, सोरों गेट, सत्तार बैैंड वाली गली, बिलराम गेट, ठंडी सड़क, लक्ष्मीगंज होते हुए पुनः प्रभूपार्क पर पहुचकर सम्पन्न हुआ। पथ संचलन के रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और भारत माता के जयकारे लगाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें