
सोनीपत : उत्तर प्रदेश के बरेली समेत देशभर में “आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद के बीच अब हरियाणा के सोनीपत से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। मुरथल रोड स्थित श्रीराम पार्क में बुधवार सुबह टहलने पहुंचे लोगों ने झूलों और दीवारों पर “आई लव मोहम्मद”, “आई लव जिहाद” और अरबी भाषा में 786 लिखा पाया। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस व प्रशासन को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए आरोपियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद के विभाग सत्संग प्रमुख नरेंद्र पाल शर्मा ने भी घटना पर रोष व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की हरकतें सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा दे सकती हैं। इसलिए प्रशासन को दोषियों को चिह्नित कर सख्त कदम उठाने चाहिए।
घटना की सूचना मिलने पर सोनीपत के मेयर राजीव जैन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पार्क में इस तरह के नारे लिखना धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश है और इसमें शामिल शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल मामले पर टिप्पणी करने से परहेज किया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।