
Kannauj : 2 अक्टूबर को पुलिस लाइन कन्नौज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
एसपी ने कहा कि गांधी-शास्त्री के जीवन से पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा, सद्भाव और परिश्रम की सीख लेनी चाहिए।
पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन/तिर्वा कुलवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : 2 October 1869 : महात्मा गांधीजी से प्रभावित थीं महिलाएं, आजादी के लिए उतारकर दे दिए थे जेवर