बहराइच में कोहराम : लहसुन बुवाई से इंकार करने पर किशोरों की हत्या, फिर खुद को परिवार संग किया आग के हवाले

बहराइच ( महसी ) l रामगांव के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार सुबह एक ग्रामीण ने दो किशोरों को खेत में लहसुन की बोवाई के लिए बुलवाया। लहसुन की बोवाई से इनकार करने पर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद को परिवार सहित कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में दंपती व दो बेटियों समेत चार लोग जिंदा जल गए, चार मवेशियों की भी झुलसकर मौत हुई है।

रामगांव थानाक्षेत्र के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में विजय कुमार खेती और पशुपालन का काम करता था। बुधवार सुबह खेत में लहसुन की बोवाई के लिए विजय ने गांव के सूरज यादव (14) पुत्र लच्छी राम और सनी वर्मा (13) पुत्र ओमप्रकाश को घर बुलवाया। नवरात्र का अंतिम दिन होने के चलते व घर पर काम अधिक होने की बात कह कर दोनों ने खेत में काम करने से इन्कार कर दिया। इसी बात से गुस्साए विजय ने अपने घर के आंगन में धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद विजय ने खुद को पत्नी व बेटियों सहित कमरे के अंदर बंद कर घर में आग लगा ली।

आग लगने पर कमरे में बंद लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू किया। गांव के लोग दौड़े, लेकिन आंगन में लहूलुहान दो लाशों को देखकर सभी के होश उड़ गए। कमरे के अंदर आग की लपटों से घिरे लोग चीख चिल्ला रहे थे। फायर ब्रिगेड और रामगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें