
Jhansi : बुधवार दोपहर मोंठ क्षेत्र में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। मूर्ति विसर्जन के लिए बेतवा नदी की खिरिया घाट जा रही एक मैजिक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवार किसान अक्षय पुत्र बादाम सिंह 26, निवासी ग्राम खिरिया घाट, को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए मोंठ सीएचसी के ट्रॉमा सेंटर तथा बाद में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, मोंठ नगर से करीब दर्जनभर लोग मैजिक में सवार होकर मूर्ति विसर्जन के लिए खिरिया घाट जा रहे थे। जैसे ही मैजिक ग्राम कुम्हरार और खिरिया घाट के बीच पहुँची, उसने सामने से आ रहे बाइक सवार अक्षय को तेज गति और लापरवाही से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और अक्षय गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुँची पीआरबी पुलिस ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
घायल ने बताया कि वह खेत में धान की फसल देखने गया था और घर लौटते समय हादसा हुआ। सड़क के किनारे अपनी साइड से बाइक चला रहा था, लेकिन मैजिक चालक की तेज और लापरवाहीपूर्ण गति के कारण यह हादसा हुआ।
पुलिस ने दुर्घटना वाली मैजिक को कब्जे में लेकर कोतवाली परिसर खड़ा कर दिया है और चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!