
इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में स्वदेशी अभियान को नई दिशा देते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने विशेष नवाचार की पहल की है। अब दीपावली पर इंदौर के घर-घर में पवित्र गाय के गोबर से बने दीये जल सकेंगे। इसके लिए नगर निगम की हातोद क्षेत्र स्थित गौशाला में दो मशीनें स्थापित की गई हैं, वहीं अगले कुछ दिनों में और मशीनें लगाई जाएंगी ताकि लाखों की संख्या में दीये समय पर तैयार हो सकें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुसार स्वदेशी अभियान को इस पहल से नई गति मिलेगी।
जनसम्पर्क अधिकारी महिपाल अजय ने बुधवार को जानकारी देते हुए इन दीयों की पैकिंग कर बाजार में भी उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर वर्मा स्वयं इस अभियान की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को इस कार्य से जोड़ा है तथा पशुपालन विभाग, नगर निगम और जिला पूर्ति नियंत्रक को प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
गौशाला के स्वामी अच्युतानंद महाराज ने भी इस कार्य में विशेष रुचि लेते हुए स्वयं की उपस्थिति में दीये बनाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कराई है। विशेष साँचों से विविध आकार-प्रकार के गोबर के दीये तैयार किए जा रहे हैं। स्वामी जी ने इस नवाचार की सराहना की और कहा कि इससे स्वदेशी उत्पादों को नई दिशा मिलेगी।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि धनतेरस से लेकर दीपावली तक तथा इसके पश्चात भी आने वाले अन्य त्योहारों के दौरान भी पवित्र गोबर के दीये घर-घर में जलाएं। इससे न केवल स्वदेशी अभियान को बल मिलेगा बल्कि गायों के संरक्षण, गौशालाओं की आत्मनिर्भरता और सनातन परंपराओं के संरक्षण में भी आमजन की भागीदारी सुनिश्चित होगी।