
Bahraich : रुपईडीहा थाना क्षेत्र के नरैनापुर दाखिला रामपुर हुसैनबक्श में नाबालिग से बलात्कार के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि पुलिस टीम ने 30 सितंबर को दर्ज पॉक्सो एक्ट के मामले में वांछित अभियुक्त संदीप गौतम, पुत्र सुकई, निवासी नरैनापुर दाखिला रामपुर हुसैनबक्श, थाना रुपईडीहा, जनपद बहराइच, उम्र लगभग 22 वर्ष, को सूचना के आधार पर बुधवार को बस स्टैंड स्टेशन रोड, रुपईडीहा से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के लिए न्यायालय सदर, बहराइच में प्रस्तुत किया गया।
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!