
Prayagraj : जनपद जमुनापार में मंगलवार की शाम शहर की ओर लौट रही एक महिला उप निरीक्षक को रास्ते में छेड़छाड़ का प्रयास करने वाले दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। जानकारी के अनुसार, सारंगापुर बाजार से बाइक सवार दोनों युवक महिला दारोगा की स्कूटी का पीछा करने लगे। रास्ते भर दोनों कभी स्कूटी के आगे जाकर, तो कभी बगल में आकर आपत्तिजनक इशारे करते रहे।
महिला दारोगा ने स्थिति भांपते हुए घूरपुर बाजार में स्कूटी रोक दी और दोनों युवकों को भी रोक लिया। उन्होंने तुरंत थाने में संपर्क किया। युवकों ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि “पुलिस को फोन कर रही हो, क्या मैं ही फोन कर दूं।” हालांकि, कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को पकड़ लिया।
जब युवकों को पता चला कि स्कूटी पर बैठी महिला कोई साधारण युवती नहीं बल्कि एंटी रोमियो स्क्वायड की प्रमुख सदस्य उप निरीक्षक हैं, तो उनके होश उड़ गए। पुलिस ने दोनों को बाइक समेत थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ की। मौके पर ही दोनों युवक अपनी गलती मानते हुए माफी मांगने लगे, लेकिन पुलिस ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।
दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई, जबकि बाइक को भी सीज कर लिया गया। बताया गया कि आरोपी युवक स्थानीय बाजार के निवासी हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया कि एंटी रोमियो स्क्वायड की दारोगा को छेड़ने की हिमाकत करना युवकों के लिए भारी पड़ गया।
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!