
लखनऊ। रेलवे ने सहायक लोको पायलट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में अन्तिम परिणाम में 18,735 सफल उम्मीदवार घोषित किये गये हैं। रेलवे इन सफल उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल के बाद ट्रेनिंग पर भेज देगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार को अंतिम परिणाम घोषित होने के साथ रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी ने भारतीय रेलवे में सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा श्रेणी यानी सहायक स्थानीय पायलट, की भर्ती सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।
प्रथम चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा सीबीटी 25 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक 5 दिनों और 15 पालियों में 156 शहरों और 346 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। द्वितीय चरण की सीबीटी 2 मई और 6 मई 2025 को 2 दिनों और 4 पालियों में 112 शहरों और 213 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। द्वितीय चरण की सीबीएटी में सफल उम्मीदवारों के लिए 15 जुलाई और 31 अगस्त 2025 को 2 दिनों और 3 पालियों में 84 शहरों और 186 केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा आयोजित की गई थी। अब 18,735 चयनित उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए गए हैं जिन्हें संबंधित आरआरबी द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उन्हें सहायक लोको पायलट के रूप में कार्य करने से पहले 120 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।