
Jalaun : एट थाना क्षेत्र के ग्राम वर्ध में दबंगों द्वारा दलित परिवार के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियां देने की घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है। पीड़ित कुनाल चौधरी ने भीम आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई और लिखित शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा।
शिकायत में बताया गया कि 28 सितंबर को कुनाल चौधरी अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे, तभी गांव के रघुवीर सिंह पुत्र बाबूराम परिहार ट्रैक्टर लेकर आए और गाली-गलौज करते हुए गाय को हटाने के लिए कहने लगे। जब प्रार्थी ने आपत्ति जताई, तो उनका और उनकी मां शारदा देवी का शारीरिक रूप से उत्पीड़न किया गया और जातिसूचक गालियां दी गईं।
इसके बाद प्रार्थी घर के बाहर अपने मित्रों के साथ बैठे थे, तभी रघुवीर अपने पुत्र निखिल और सुजीत के साथ फिर से हमला करने पहुंचे। पीड़ित ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल की, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और थाने आने की बात कही। लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
इस मामले में पीड़ित ने अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। घटना के समर्थन में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कई नेता उपस्थित थे, जिन्होंने पीड़ित के साथ खड़े होकर न्याय की अपील की।
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!