
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : बजरंग दल के जिला गौ रक्षा प्रमुख अनूप गुप्ता ने पशु सेवा का उदाहरण पेश किया। बीमार गोवंश की सूचना मिलते ही वे रात 10 बजे पश्चिमी दीक्षिताना, वार्ड नंबर 14 पहुंचे और मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका इलाज कराया। साथ ही गोवंश को गौशाला भिजवाने की व्यवस्था भी की।
स्थानीय निवासियों के अनुसार बीमार गोवंश कई दिनों से सभासद रियाजुद्दीन के घर के पास पड़ा था, लेकिन शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
29 सितंबर की रात मोहल्लेवासियों ने अनूप गुप्ता को जानकारी दी, जिस पर वे तत्काल पहुंचे और उपचार की व्यवस्था की। 1 अक्टूबर की सुबह जब गोवंश की हालत फिर बिगड़ गई, तो उन्होंने नगर पालिका कर्मचारी संदीप वर्मा से संपर्क कर बीमार गोवंश को गौशाला में सुरक्षित भिजवाने की पहल की।
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!











