राजभवन : बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण की थीम पर बनाई पेंटिंग, स्वच्छता की आवश्यकता का किया प्रभावी चित्रण

Lucknow : प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा – 2025 के अंतर्गत आज राजभवन, लखनऊ में पेंटिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में राजभवन परिसर में स्थित विद्यालय के बच्चों, उम्मीद संस्था के प्रतिभागियों तथा प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पेंटिंग प्रतियोगिता की थीम ‘पर्यावरण संरक्षण’ रखी गई थी, जिसमें बच्चों और युवाओं ने अपनी कल्पनाशीलता एवं रचनात्मकता के माध्यम से स्वच्छ और हरित वातावरण का संदेश प्रस्तुत किया। प्रतियोगियों ने अपनी चित्रकला के माध्यम से पेड़-पौधों के महत्व, प्रदूषण नियंत्रण, जल संरक्षण और स्वच्छ पर्यावरण की आवश्यकता को प्रभावी ढंग से चित्रित किया।


मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पारंपरिक और आधुनिक शैली के सुंदर व आकर्षक डिजाइन प्रस्तुत किए। बच्चों की सृजनशीलता, कलात्मक कौशल और उत्साह देखते ही बनता था।

सभी प्रतिभागियों ने न केवल प्रतियोगिता का आनंद लिया बल्कि समाज को स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश भी दिया। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं तथा अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!

Jhansi : सड़क हादसों में 273 दिनों में 270 लोगों की मौत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें